Stock Market All Time High: निफ्टी के बाद सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, 1000 अंक उछला… IT शेयरों में जोरदार तेजी…
आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी के कारण आज शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने आज 1000 अंक की उछाल दर्ज की, जबकि निफ्टी ने भी नया मुकाम हासिल किया.
सुबह की शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया. निफ्टी (Nifty50) और सेंसेक्स (Sensex) आज अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 260 अंक या 1.20% से ज्यादा उछाल के साथ 21,928 लेवल को टच कर गया. वहीं सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी आई, जिससे यह अपने लाइफटाइम हाई लेवल 72,720.96 पर पहुंच गया. आईटी सेक्टर में जोरदार तेजी के कारण शेयर बाजार ने आज नया मुकाम हासिल किया.
शुक्रवार सुबह निफ्टी 21,773.55 पर खुला था. निफ्टी 50 इंडेक्स 1.20 फीसदी के उछाल के साथ 21,908 पर बंद हुआ. वहीं Sensex आज शुरुआती कारोबार में 72,148.07 पर खुला था और कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 931.90 अंक या 1.30% बढ़कर 72,653.08 पर था.
IT शेयरों में रही जोरदार तेजी
आईटी सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजे आने के बाद इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और HCL जैसे शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इंफोसिस 8.08 फीसदी उछलकर 1,615 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं विप्रो 3.97% चढ़कर 466 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी TCS 3.92% बढ़कर 3881 रुपये और 4.65% उछाल के साथ 1,553.90 रुपये पर था. निफ्टी IT इंडेक्स 5.14 फीसदी चढ़कर 36,521.70 पर बंद हुआ.