जीवन शैली

देखने से लग रहा है बीमार, कैसे पता करें कि आपके टॉमी को है बुखार!

स्वस्थ कुत्ता डॉग लवर्स के घर की रौनक होता है लेकिन स्थिति तब बिगड़ती है जब खेलने कूदने वाला कुत्ता अचानक ही डल होकर एक कोने में पड़ जाता है. आइये बात करें उन लक्षणों पर जिनको जानने के बाद आप अपने कुत्ते को देखते ही समझ जाएंगे कि वो बीमार है या नहीं. 

जाड़े का मौसम है. ठंड का प्रकोप ऐसा है कि पूरा उत्तर भारत थर-थर कांप रहा है. लोग अपनी रजाइयों और कंबल में दुबके हैं और तब ही निकल रहे हैं जब कोई बेहद जरूरी काम हो. हमारी आपकी तरह ठंड जानवरों को भी लगती है. इस मौसम में पेट पेरेंट्स उनमें भी डॉग पेरेंट्स, जिस समस्या का सामना सबसे ज्यादा करते हैं वो है इस मौसम में कुत्तों की डाइट का कम हो जाना.

जाड़े में कुत्तों का अपने खाने को कम कर देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन समस्या तब है जब आपको देखकर प्रायः उत्साहित रहने वाला आपका कुत्ता एकदम डल हो जाए. वो सिर झुकाए एक जगह पड़ा रहे और खाने पीने का पूरी तरह से त्याग कर दे.

ऐसी स्थिति में कुत्ते को देखने के बाद स्वतः ही आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि आपके कुत्ते में कुछ तो गड़बड़ है. तो आइये बात करें उन लक्षणों पर जिनको जानने के बाद आप अपने कुत्ते को देखते ही समझ जाएंगे कि वो बीमार है या नहीं. 

ध्यान रहे जिन लक्षणों से हम आपको अवगत करा रहे हैं. अगर समय रहते आप अपने प्यारे कुत्ते को डॉक्टर के पास नहीं ले गए तो समस्याएं कहीं ज्यादा जटिल हो सकती हैं. और शायद आपकी लापरवाही के चलते आपका कुत्ता मौत के मुंह में चला जाए.

व्यवहार- कुत्ता बीमार है या नहीं ये चीज हमें उसका व्यवहार देखकर समझ में आ जाएगी. अगर आपका टॉमी अजीबोगरीब तरीके का बर्ताव कर रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए.

चाहे वो कुत्तों का खांसना और छींकना हो या फिर कम खाना पीना ये साफ़ संकेत हैं कि आपका कुत्ता बीमार है और उसे वेट की जरूरत है.

शरीर में परिवर्तन- कुत्तों को ईश्वर ने ये गुण दिया है कि कई चीजें सिर्फ वो अपने शरीर से जाहिर कर देते हैं. चाहे वो कुत्ते की आंखें, नाक और कान हों या फिर उसके बैठने का तरीका।

पूंछ और शरीर की गंध कुत्ता आपको खुद संकेत दे देगी कि वो बीमार है और आपको उसे फ़ौरन ही अस्पताल लेकर जाना चाहिए.

मसूड़े- अगर आपने बतौर पेट कुत्ते को रखा है तो शायद आपको ये मालूम ही होगा कि कुत्ते के मसूड़े उसके स्वस्थ होने की पूरी दास्तां कह देते हैं. ध्यान रहे कि आपके कुत्ते के मसूड़े कभी पीले, नीले, सफेद या भूरे रंग के नहीं होने चाहिए. अगर कुत्ता स्वस्थ है तो उसके मसूड़े गुलाबी होंगे.

पेशाब- कई बार देखा गया है कि डल होने की अवस्था में कुत्ते  पेशाब तक का त्याग कर देते हैं या अत्यधिक करते हैं. ये दोनों ही अवस्थाएं कुत्ते के लिए एक बड़ा जोखिम हैं.

यदि आपके कुत्ते के साथ ऐसा कुछ भी हो रहा है तो फ़ौरन ही उसे डॉक्टर के पास ले जाएं. 

लार- यूं तो कुत्ते लार बहाते ही हैं लेकिन अगर उनकी ज्यादा लार बाह रही है और कुत्ता हांफ रहा है तो आपको ये समझ जाना चाहिए कि आपका कुत्ता गंभीर रूप से बीमार है. 

ठंड लगना- स्वस्थ कुत्तों पर मौसम का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं होता. उनकी बॉडी कई चीजों के लिए स्वतः ही अनुकूल होती है.

बावजूद इसके यदि आप ये देख पा रहे हैं कि, आपके कुत्ते को ठण्ड लग रही है और बैठने के लिए बार बार वो अपनी पोजीशन बदल रहा है. तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका कुत्ता दिक्कत में है और उसे अस्पताल जाने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button