खेल

20 साल से कायम है राहुल द्रव‍िड़ का ये बेजोड़ रिकॉर्ड… तेंदुलकर, कोहली, रोहित भी कोसों दूर: Happy Birthday Rahul Dravid

Rahul dravid turns 51 year today: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ आज 51 साल के हो गए हैं, राहुल द्रव‍िड़ के नाम क्रिकेट की कई उपलब्ध‍ियां हैं. वह जब खेलने उतरते थे तो पिच पर टिक जाते थे. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड राहुल द्रव‍िड़ के नाम है, ज‍िससे कई सूरमा बल्लेबाज काफी दूर हैं.

Rahul Dravid 51th Birthday: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ का आज (11 जनवरी) जन्मदिन हैं, वह आज 51 साल के हो गए हैं. आज ही टीम इंडिया मोहाली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरेगी, ऐसे में उनको कप्तान रोह‍ित शर्मा जीत के तौर पर बर्थडे ग‍िफ्ट देना चाहेंगे.

भारत की दीवार, म‍िस्टर वॉल के नाम से फेमस राहुल द्रव‍िड़ जब पिच पर खड़े हो जाते थे, तो उनका विकेट गिराना मुश्क‍िल हो जाता था. कई बार तो गेंदबाजों के भी पसीने छूटे जाते थे. द्रव‍िड़ के नाम वैसे तो कई ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड हैं. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आज तक कायम है. इसे क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं तोड़ पाए. इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button