कोहली से आगे निकलेंगे ‘हिटमैन’, अफगानिस्तान संग सीरीज में कौन मारेगा बाजी? बस इतना है फासला: Virat Kohli-Rohit Sharma
भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (11 जनवरी) खेला जाएगा. यह मैच मोहाली में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा…
Virat Kohli-Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
मगर इन सबके बीच फैन्स की नजरें 14 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी. एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को लेकर रोहित और कोहली के बीच धांसू दौड़ चल रही है. यह रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का है.
रोहित बन सकते हैं 4 हजारी रन
दरअसल, अभी यह रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है. उन्होंने अब तक 115 टी20 मैचों में 52.73 के बेहतरीन औसत से 4008 रन बनाए हैं. वो 4 हजार या उससे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित ही काबिज हैं.
रोहित ने अब तक 148 मुकाबलों में 31.32 के औसत से 3853 रन बनाए हैं. रोहित को 4 हजार का आंकड़ा छूने के लिए अब भी 147 रनों की दरकार है. इसके साथ ही उनकी कोहली के साथ सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाने की रेस भी लगी है. रोहित के आगे निकलने का एक यह भी कारण है कि ओपनिंग में मोर्चा संभालते हैं. साथ ही कोहली पहले मैच में खेलेंगे भी नहीं. ऐसे में रोहित को एक मैच ज्यादा खेलने को मिलेगा.
रोहित बन सकते हैं टी20 के सिक्सर किंग
रोहित के पास टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाने मौका रहेगा. दरअसल, अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है. उन्होंने अब तक 140 टी20 मैचों में 182 छक्के जमाए हैं. यदि वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनके गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हैं और 18 छक्के जमाते हैं तो इतिहास रच देंगे.
इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. यानी एक बार फिर रोहित के पास क्रिकेट इतिहास में एक बड़े रिकॉर्ड के साथ अपना नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है.
सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें:
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तानी टीम:
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.