21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ेगी स्पेशल फ्लाइट… इतना होगा किराया! SpiceJet ने किया ऐलान
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ayodhya Ram Temple Ceremony) है. इस बीच स्पाइसजेट ने स्पेशल फ्लाइट का ऐलान किया है, जो 21 जनवरी को दिल्ली से रवाना होगी.
स्पाइसजेट (Spicejet) ने अयोध्या में ऐतिहासिक ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह (Ayodhya Ram Temple Ceremony) के लिए विशेष उड़ान की घोषणा की है. Spicejet 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक स्पेशल फ्लाइट (Ayodhya Special Flights) शुरू करेगा. यह फ्लाइट 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए शुरू की जाएगी. साथ ही वापसी के लिए भी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा.
स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट (Spicejet Special Flight) दिल्ली से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो 3 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी. वहीं वापसी के लिए अगले दिन यानी 22 जनवरी को शाम 5 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. स्पाइसजेट ने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों और यात्रियों की सुविधा में योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
दिल्ली से अयोध्या के लिए टिकट प्राइस
गौरतल है कि दिल्ली से अयोध्या (Delhi to Ayodhya) के लिए इंडिगों ने भी फ्लाइट की सुविधा शुरू की है. Indigo की वेबसाइट के मुताबिक, 20 जनवरी 2024 को फ्लाइट का टिकट (Delhi to Ayodhya Flight Ticket Price) 15,193 रुपये प्रति व्यक्ति है. यह फ्लाइट दोपहर 12.45 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 1.20 घंटे की यात्रा के बाद 2 बजे अयोध्या पहुंचा देगी. इसके अलावा, इंडिगो ने अहमदाबाद और मुंबई से भी फ्लाइट की सुविधा शुरू की है.