‘पहले देश, फिर बिजनेस’, फ्लाइट्स कैंसिल… इस भारतीय कंपनी ने मालदीव की निकाली हेकड़ी!
PM Narendra Modi के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और उसे लेकर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी के बाद जो विवाद शुरू हुआ. उसमें भारतीय टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने सबसे पहले बड़ा कदम उठाते हुए Maldives की सारी बुकिंग को कैंसिल कर दिया था.
भारत-मालवीद विवाद (India-Maldives Row) के चलते दुनिया में पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले मालदीव को खासा नुकसान उठाना पड़ा रहा है. टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों के बुकिंग कैंसिल करने जैसे कदमों से उसे तगड़ा झटका लगा है. इस क्रम में भारतीय कंपनी इज माय ट्रिप (EaseMy Trip) का नया ऐड और उसकी टैगलाइन सुर्खियों में है. कंपनी के इश्तेहार पर नजर डालें तो उसमें साफ तौर पर लिखा गया है, ‘राष्ट्र पहले, बिजनेस बाद में’. इस विवाद की शुरुआत होने के बाद सबसे पहले इसी कंपनी ने मालदीव की अपनी सारी बुकिंग कैंसिल करने का बड़ा कदम उठाया था और चलो लक्षद्वीप कैंपेन के तहत भारी डिस्काउंट का ऐलान भी किया था.
‘मुनाफे से पहले हमारे लिए देश’
EaseMyTrip के नए ऐड में कंपनी द्वारा लिखा गया है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी और गौरवान्वित घरेलू कंपनी होने के नाते हम अपने राष्ट्र की गरिमा के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमने भारत, उसके नागरिकों और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में मालदीव के कई मंत्रियों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीते 8 जनवरी से, हमने मालदीव की सभी ट्रैवल बुकिंग को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है और हमारे लिए हमारा देश, मुनाफे से पहले है.