आज कोहली के बगैर उतरेगी भारतीय टीम, अफगानिस्तान से मोहाली में होगी जबरदस्त जंग: IND vs AFG Series
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है. इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को मोहाली में खेला जाएगा.
First ever white-ball series between India and Afghanistan:
भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की पहली सीरीज की शुरुआत गुरुवार को होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. ऐसे में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो 14 महीने बाद टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. लेकिन कोहली निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है. इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. लेकिन अंतिम 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है, चूंकि वह वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगा.
रोहित और कोहली की टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है.दोनों का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय माना जा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करेंगे. दोनों दर्शकों के चहेते हैं और उनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है.