लाइफ की टेंशन-प्यार में कन्फ्यूजन, दोस्तों की कहानी जो बताएगी ‘खो गए हम कहां ; Kho Gaye Hum Kahan Review…
अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म ‘खो गए हम कहां’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसका इंतजार फैंस को काफी वक्त से था. अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.
आज की सोशल मीडिया की दुनिया में हर चीज अपनी अंगूठे के नीचे हैं. एक टैप किया तो किसी की प्रोफाइल खुली और पता चल गया कि वो कहां है. एक स्वाइप किया और अपनी जिंदगी का नया प्यार ढूंढ लिया. उसके साथ बात नहीं बनी तो दूसरा स्वाइप, तीसरा स्वाइप और जाने कितने स्वाइप… इसी तरह अपने असली चेहरे, फीलिंग्स और पहचान को छुपाना भी सोशल मीडिया के जरिए काफी आसान हो गया है. लेकिन इस सोशल मीडिया वाली दौड़ भाग भरी दुनिया में हम सही से जीना भूल गए हैं. इसी बात का अंदाजा आपको करवाती है नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘खो गए हम कहां’.
इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के बारे में है, इमाद अली (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील परेरा (आदर्श गौरव). इमाद एक अच्छे और पैसे वाले पिता का बेटा है, जो स्टैंडअप कॉमेडी करता है. अपने मजाकिया अंदाज के पीछे उसने अपने साथ हुए एक काले सच को छुपाया हुआ है. इमाद टिंडर पर रोज किसी ना किसी नई लड़की के साथ हुकअप करता है, लेकिन इमोशनल इंटीमेसी के मामले में सबसे एकदम दूर रहता है.