‘रेड 2’ को मिला विलेन, अजय देवगन से टक्कर लेते नजर आएंगे रितेश देशमुख !
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ हाल ही में अनाउंस हुई थी. फिल्म की कास्ट में अजय के साथ वाणी कपूर का नाम भी सामने आया. पिछली फिल्म में अजय के सामने सौरभ शुक्ला ने विलेन का रोल किया था. अब ‘रेड 2’ में विलेन के रोल के लिए रितेश देशमुख को कास्ट किया गया है.
अजय देवगन के फैन्स को कुछ दिन पहले ही एक गुड न्यूज मिली है. अजय की पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘रेड’ का सीक्वल बनने जा रहे है. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की थी. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से आई.आर.एस, ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौट रहे हैं.
2018 में आई ‘रेड’ में अजय के साथ इलियाना डी’क्रूज नजर आई थीं. इस बार फिल्म के कास्ट में उनकी जगह वाणी कपूर ने ली है. पहली फिल्म में अजय के साथ विलेन के रोल में नजर आए सौरभ शुक्ला ने भी अच्छा माहौल जमाया था. इसलिए ‘रेड 2’ में विलेन कौन होगा, ये जानने की जिज्ञासा अजय के फैन्स को काफी जोर से हो रही थी. तो अच्छी खबर ये है कि ‘रेड 2’ के विलेन का नाम फाइनल हो गया है.
‘रेड 2’ में विलेन की एंट्री
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ‘रेड 2’ में अजय देवगन के सामने टक्कर लेते नजर आएंगे. कॉमेडी फिल्मों के लिए याद किए जाने वाले रितेश ने ‘एक विलेन’ में बहुत दमदार नेगेटिव रोल निभाया था. इसके बाद वो ‘मरजावां’ में भी विलेन के रोल में नजर आए थे. अब ‘रेड 2’ में रितेश का विलेन बनकर आना बॉलीवुड फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग खबर है क्योंकि बड़े पर्दे पर अजय और रितेश की टक्कर यकीनन देखने लायक होगी.