नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’, मेकर्स ने मांगी माफी, विवादों में था फिल्म का ये सीन…
नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ हाल ही में विवादों में आ गई थी. इस फिल्म में नॉन वेज खाने से जुड़ा एक सीन विवाद का कारण बन गया था और इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था. अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भावनाओं को आहत करने के लिए माफ़ी भी मांगी है.
लेडी सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हटा लिया है. इस फिल्म पर हाल ही में बड़ा विवाद छिड़ गया था. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म, 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई थी. इस फिल्म को लेकर हाल ही में तब विवाद छिड़ गया जब इसपर ‘हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ का आरोप लगा.
विवाद इतना बढ़ गया कि मेकर्स और कास्ट के खिलाफ सोमवार को मुंबई में एक केस भी फाइल किया गया. हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर नेटफ्लिक्स के मुंबई ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया था. अब इसे नेटफ्लिक्स ने हटा लिया है और प्रोड्यूसर्स ने एक माफीनामा भी लिखा है.
क्या थी विवाद की वजह?
‘अन्नपूर्णी’ के कई सीन्स पर आपत्ति जताई गई थी. फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसके पिता मंदिर के पुजारी हैं. मगर लड़की को टॉप शेफ बनना है और इसके लिए नॉन वेज डिशेज कुक करना जरूरी है. इस लड़की का एक दोस्त उसे इन चुनौतियों को पार करने में मदद करता है, जिसमें नॉन वेज खाना और पकाना दोनों शामिल है.