अंतरराष्ट्रीय

उड़ते प्लेन में ऑक्सीजन सप्लाई बंद, फैली ‘जहरीली’ गैस, इंटरनेशनल ख‍िलाड़‍ियों की अटकी सांसें, फ‍िर क्या हुआ?

अगर किसी प्लेन में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो जाए तो क्या होगा, ऐसा हुआ कुछ इंटरनेशनल ख‍िलाड़‍ियों के साथ हुआ, जब प्लेन में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. इसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंड‍िंग करवानी पड़ गई.

इंटरनेशनल ख‍िलाड़‍ियों की सांसें अचानक प्लेन में यात्रा के दौरान अटक गईं. दरअसल, इस यात्रा के दौरान प्लेन में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई. इस कारण प्लेन में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. इसके बाद प्लेन के पायलट ने धैर्य नहीं खोया और प्लेन की इमरजेंसी लैंड‍िंग करवानी पड़ गई. 

गाम्ब‍िया (Gambia) की फुटबॉल टीम (Gambia’s national soccer team) के साथ यह पूरा माजरा घट‍ित हुआ. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट (Africa Cup of Nations tournament) में हिस्सा लेने के के ल‍िए गाम्बियाई टीम प्लेन में सफर कर रही थी. तभी उड़ान के दौरान गाम्ब‍िया की नेशनल फुटबॉल टीम को ले जा रहे प्लेन में अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई, इस कारण प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. 

गाम्ब‍िया फुटबॉल फेडरेशन की ओर बयान भी आया, जिसमें कहा गया कि बुधवार को एक चार्टर्ड प्लेन नौ मिनट तक हवा में रहने के बाद राजधानी बंजुल लौट आया. दरअसल, जब चालक दल को प्लेन में तकनीकी समस्याओं का एहसास हुआ था. 

फेडरेशन ने आगे कहा, ‘लैंडिंग के बाद शुरुआती जांच से पता चला कि केबिन प्रेशर और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. फ्लाइट का पर‍िचालन करने वाली ऑपरेट‍िंग कंपनी एयर कोटे डी आइवर (Air Cote d’Ivoire) अब इस बात का पता लगाने की कोश‍िश कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी और केबिन प्रेशर में कमी का कारण क्या था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button